SUET एवं SFS ने विद्यार्थियों को बांटी शिक्षण सामग्री

 

Ads

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला । सुनील उपाध्याय एजुकेशनल ट्रस्ट शिमला एवं सेवार्थ विद्यार्थी शिमला के संयुक्त तत्वाधान में सुनील भवन में अर्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके तहत विद्यार्थियों को स्टेशनरी वितरण की।

 

 

सुनील उपाध्याय एडुकेशनल ट्रस्ट (SUET) शिमला एवं सेवार्थ विद्यार्थी (SFS) के द्वारा शिमला में सुनील भवन मैं अर्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सुरेंद्र ठाकुर  उपस्थित रहे।

 

 

सेवार्थ विद्यार्थी द्वारा पिछले 1 महीने से सुनील भवन में विद्यार्थियों को अच्छी एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले इस उद्देश्य से बस्ती की पाठशाला का आयोजन किया था जिसमें लगभग 25 विद्यार्थियों को शनिवार एवं रविवार को निशुल्क शिक्षण दिया, इस कार्यक्रम के अवसर पर बस्ती की पाठशाला में शिक्षण दे रहे सभी शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया, तथा विद्यार्थियों को स्टेशनरी भेंट करी।

 

 

मुख्यतिथि सुरेंद्र ठाकुर ने संबोधित करते हुए कहा कि सुनील उपाध्याय एजुकेशनल ट्रस्ट व सेवार्थ विद्यार्थी समाज में समर्पित होकर निस्वार्थ भाव से काम कर रही है वहीं युवाओं के साथ इस तरह के कार्यक्रम करके समस्त जगत को उर्ज़ा प्रदान होती है।

 

इस अवसर पर शिमला शहर के लगभग 80 विद्यार्थियों को स्टेशनरी में नोटबुक, पेन ,पेंसिल व अन्य तरह की चीजें ताकि विद्यार्थी अपनी शिक्षा में गुणवत्ता के साथ उच्च एवं अच्छी शिक्षा प्राप्त करें, वही सुनील उपाध्याय एजुकेशन ट्रस्ट के सचिव सुरेंद्र शर्मा  ने कहा कि अपना ट्रस्ट 2016 से शिमला में काम कर रहा है एवं समाज सेवा करते हुए तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित कर रहा है आने वाले समय मे भी सुनील उपाध्याय एजुकेशनल ट्रस्ट एव सेवार्थ विद्यार्थी बस्ती की पाठशाला का आयोजन लगातार करता रहेगा।
इस अवसर पर शिमला के कुछ गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।