आदर्श हिमाचल ब्यूरो
Ads
मंडी। हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के सुंदरनगर के भलाना खूड़ी नाला के पास वीरवार देर रात एक बोलेरो (एचपी31/8349) गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है। जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर सभी वाहन सवारों को कड़ी मशक्कत के बाद सड़क तक पहुंचाया, जहां से उन्हें सुंदरनगर तथा नेरचौक मेडिकल कॉलेज के लिए ले जाया गया।
डीएसपी दिनेश कुमार तथा तहसीलदार सुंदरनगर वेद प्रकाश सूचना मिलते ही रवाना हो गए। हालांकि रात को अंधेरा अधिक होने के कारण राहत और बचाव कार्य में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बताया जा रहा है कि सभी वाहन सवार देव कमरूनाग के दर्शन के लिए गए हुए थे। वहां से वापस लौटते समय यह हादसा हुआ।
यह भी पढ़े:- मौसम अपडेट: पांच दिन और सताएगा मौसम, भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी