सुनील शर्मा बिट्टू ने हमीरपुर बाजार में लोगों को दी शुभकामनाएं, पूजा-अर्चना की

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

Ads

हमीरपुर। मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू ने सोमवार को हमीरपुर के सत्यनारायण मंदिर में पूजा-अर्चना की और लोगों को अयोध्या में भगवान राम के मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के अनुष्ठान की बधाई दी तथा सभी के मंगलमय जीवन की कामना की। सोमवार सुबह हमीरपुर शहर के गांधी चौक पर पहुंचे सुनील शर्मा बिट्टू ने मुख्य बाजार में पैदल चलकर अस्पताल चौक तक स्थानीय व्यवसायियों और अन्य आम लोगों के साथ बातचीत करके उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस दौरान सुनील शर्मा बिट्टू ने सत्यनारायण मंदिर में पूजा-अर्चना करके सभी प्रदेशवासियों के मंगलमय जीवन की कामना भी की।

यह भी पढ़े:- सांसद प्रतिभा सिंह ने की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के काफिले पर कातिलाना हमले की कड़ी निंदा 

इस अवसर पर सुनील शर्मा बिट्टू ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम किसी एक पार्टी विशेष के ही नहीं, बल्कि प्रत्येक भारतवासी के आराध्य हैं। उन्होंने कहा कि भगवान राम सिर्फ भारतीय सभ्यता ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व के लिए एक आदर्श हैं। भगवान राम द्वारा स्थापित मूल्य युगों-युगों से शाश्वत हैं और हमारे लिए सदैव प्रेरणादायक रहे हैं।