नेता प्रतिपक्ष सहित निलंबित पांच विधायकों का विधानसभा में प्रवेश रोकेंगे 90 मार्शल: हंसराज

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

शिमला। हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र के पहले ही दिन राज्यपाल से अभद्रता पर नेता प्रतिपक्ष सहित पांच विधायकों के निलंबन के बाद अब 90 मार्शलों की तैनाती की गई है। ये 90 मार्शल प्रदेश विधानसभा के मुख्य प्रवेश द्वार से लेकर सभी प्रवेश द्वार पर तैनात रहेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री सहित निलंबित पांचों विधायक विधानसभा में प्रवेश न कर जाए। ये जानकारी विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने दी।

यह भी पढ़ें:  https://www.aadarshhimachal.com/congress-leaders-misbehavior-with-governor-embarrassed-himachal-rakesh-jamwal/

उन्होंने कहा कि शुक्रवार को जो कुछ भी प्रदेश विधानसभा में हुआ वो खेदजनक और शर्मसार करने वाला वाकया है। कांग्रेस विधायकों के निलंबन के बाद विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने ये निर्देश दिए हैं कि विभिन्न प्रवेश द्वारों पर 90 मार्शल तैनात किए जाएंगे जो निलंबित विधायकों को यहां आने से रोकेंगे। अगर बाहर धरना-प्रदर्शन किया जाता है तो अलग व्यवस्था रहेगी।

उन्होंने कहा कि अभी तक माननीयों कनहर तरह से सुरक्षा मुहैया करवाने वाली प्रदेश विधानसभा में भी अब माननीयों के व्यवहार से खतरा महसूस होने लगा है। ये बहुत बड़ी विडम्बना है।