आदर्श हिमाचल ब्यूरो
कांगड़ा। जिला कांगड़ा के जसवां गांव के 49 वर्षीय व्यक्ति रूप राम पुत्र जगदीश की संदिग्ध हालत मौत हो गई है। व्यक्ति को बेहोशी की हालत में बद्दी अस्पताल लाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।
मृतक के साथी ने पुलिस की पीसीआर में तैनात पुलिस कर्मियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने थप्पड़ मार दिया और स्कूटी से नीचे गिर गया। थाना बद्दी के तहत शिकायत के आधार पर दो पुलिस कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस को दी शिकायत में विपन कुमार पुत्र रोशन लाल गांव जोल पोस्ट ऑफिस जंडोर थाना देहरा तहसील जंसवा जिला कांगडा ने बताया कि वह और रूप राम साथ में एक ही कंपनी में काम करते थे। बीते दिनों दोनों स्कूटी पर कमरे की ओर जा रहे थे तो रास्ते में स्कूटी ख़राब हो गई और फिर पैदल स्कूटी को ले जा रहे थे। इस दौरान पीसीआर गाड़ी आई तो उन्होंने जाँच के लिये रोका और पुलिस कर्मी ने इस प्रकार स्कूटी को चलाने का कारण पुछा और इन्हें बोलने का मौका भी न दिया और थप्पड मार दिया। जिसके कारण रूपांकन स्कूटी से नीचे गिर गया। जिसके बाद पीसीआर गाड़ी मौक़े से चली गई। फिर स्थानीय लोगों की मदद से रूप राम को अस्पताल पहुँचाया तो अस्पताल में मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़े:-कर्ज लेना हिमाचल सरकार की मजबूरी, आर्थिक बादहली से गुजर रही हिमाचल सरकार को केंद्र से मदद की दरकार
ASP रमेश शर्मा ने बताया कि शिकायत के आधार पर दो पुलिस कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। और एस आईटी का ग़ठन किया है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद असल कारणों का खुलासा होगा।ओर बनती कारवाही की जाएगी।