अधूरे स्पोर्ट्स हॉस्टल दत्तनगर के उद्घाटन पर उठने लगे स्वाल

हॉस्टल में बिजली, पानी और सेफ्टी टैंक की सुविधा नहीं, विभाग को नही सौंपा भवन तो उदघाटन कैसा

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

रामपुर बुशहर। मुख्यमंत्री द्वारा 21 जुलाई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होने वाले स्पोर्ट्स होस्टल दत्तनगर का उदघाटन चर्चा का विषय बन गया है।जानकार सूत्रों का कहना है कि अभी तक स्पोर्ट्स हॉस्टल में बिजली पानी की फिटिंग तक नहीं हो पाई है और न ही सेफ्टी टैंक बने है  फेंसिंग न होने से छात्राओं की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े होने  लगे हैं। फर्नीचर भी नही है।
यह भी पढ़ेंः- केंद्र सरकार की असफलता से कम्यूनिटी स्प्रेड की ओर बढ़ रहा है देशः कुलदीप राठौर
इस  भवन मैं इंडोर स्टेडियम तथा छात्र-छात्राओं को रहने के लिए आवासीय सुविधा भी है परंतु ना इस में बिजली और पानी की फिटिंग की गई है ना ही सेफ्टी टैंक इत्यादि बनाए गए है । लोगों का कहना है कि मुख्यमंत्री अभी इस आधी अधूरी सुविधा युक्त हॉस्टल का उद्घाटन ना करें और इस मै पहले सारी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के आदेश दे कर इस स्पोर्ट्स होस्टल को सम्बंधित बिभाग खेल एवं युवा सेवाएं को सौंपने के आदेश दे ताकि पूरी सुबिधाओं के  बाद उदघाटन हो सके ।

Ads

इस होस्टल में  5 जिलों के 25 छात्र व 25 छात्राओं खिलाड़ियों के खेलने व रहने की  सुविधा दी जानी है
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता एसके सोबती का कहना है कि 9.40 करोड की लागत है स्पोर्ट्स हॉस्टल का निर्माणB किया जा रहा है लेकिन युवा सेवा व खेल विभाग से लगभग 70 लाख की राशि जारी न होने से बिजली की फिटिंग नहीं हो पाई है।पैसा मिलते ही कार्य पूरे हो जाएंगे