दूरसंचार कर्मचारी संघ(बीएमएस)हिमाचल परिमंडल कार्यकारिणी की बैठक सम्पन

आदर्श हिमाचल ब्यूूरो।

Ads

हमीरपुर। दूरसंचार कर्मचारी संघ(बीएमएस)हिमाचल परिमंडल कार्यकारिणी की बैठक व जिला हमीरपुर का अधिवेशन परिमंडल अध्यक्ष  नरेश शर्मा की अध्यक्षता में दिनांक को हमीरपुर में सम्पन्न हुआ !

जिस में पुरी सर्कल कार्यकारिणी व सभी जिलों के जिला प्रधान व सचिवों के अलावा केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य व हिमाचल प्रदेश परिमंडल प्रभारी  गोपाल चंदेल व बीटीईयू के पूर्व सर्कल सचिव हीरालाल स्याल, मुख्यवक्ता आमन्त्रित सदस्य के रूप में शामिल हुए! इन्होंने कंपनी के परिदृश्य और युनियन द्वारा कर्मचारियों के हित में किए कार्यो की चर्चा की! उन्होंने बीएसएनएल में दुसरी युनियनों के कार्य पर सवाल उठाये जो कर्मचारियों को पिछले 4-5 सालों से वेज रिविजन व अन्य मुदों पर गुमराह कर रही है!दोनों नेताओं ने सभी कर्मचारियों से आहवान किया कि आगामी सदस्यता सत्यापन में सभी कर्मचारी बीटीईयू बीएमएस का साथ दें ताकि कर्मचारियों के हितों की रक्षा की जा सके! बैठक को परिमंडल सचिव कामेश्वर शर्मा व देसराज ठाकुर ने भी संबोधित किया!

अंत में जिला हमीरपुर की नयी कार्यकारिणी गठित की गई जिसमें सर्व सम्मति से जिला प्रधान जीत सिंह, जिला सचिव राजेन्द्र कुमार व जिला कोषाध्यक्ष सुशील कुमार तथा संगठन मंत्री सुशील कुमार,सुनील कुमार चने गए! बैठक की कार्यवाही  देसराज ठाकुर ने चलायी व बैठक में पधारे सभी का धन्यवाद किया!