कलाकारों ने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगों को अवगत करवाया

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

देहरा । सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सौजन्य से नटराज कला मंच नादौन के कलाकारों ने जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र की पंचायत स्वाणा और टिप्परी में गीत-संगीत और नाटक के माध्यम से सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाया। कलाकारों ने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगों को अवगत करवाया। उन्होंने पात्र लोगों से सरकार की सभी योजाओं का लाभ उठाने का आग्रह भी किया।

ग्राम पंचायत स्वाणा में भारी संख्या में उपस्थित स्थानीय लोगों और पंचायत प्रतिनिधियों ने इस कार्यक्रम का आनंद लिया। कार्यक्रम में कलाकारों ने जहां विस्तार से सरकार की योजनाओं को मनोरंजन के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया। वहीं स्थानीय लोगों ने भी इस कार्यक्रम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए सरकार के प्रयासों की सराहना की।

कला मंच से संबंधित राजीव ने बताया कि पंचायतों में इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागरुक किया जा रहा है।

ग्राम पंचायत स्वाणा के प्रधान सुरिंद्र शर्मा ने बताया के गीत-संगीत और मनोरंजन सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का सबसे उत्तम माध्यम है। उन्होंने विभाग के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि गांव के लोग इस प्रकार की गतिविधियों से बहुत प्रसन्न होते हैं और सरकार का संदेश भी सबको मिल जाता है।