थाची महाविद्यालय ने मनाया तीसरा वार्षिक पारितोषिक समारोह

Thachi College celebrated the third annual award function

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

Ads

मंडी (सिराज)।  महाविद्यालय थाची ने गत दिवस को अपने वार्षिक परितोषिक वितरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव चेतराम ठाकुर  बतौर मुख्य अतिथि शिरकत हुए व उनके साथ युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष तरुण ठाकुर , युवा कांग्रेस सराज विस अध्यक्ष गोपाल सहगल , मंडल अध्यक्ष टेकचंद , सतीश , सोहन लाल , लाल सिंह  व अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।

 

चेतराम ठाकुर  द्वारा पारितोषिक ग्रहण करने वाले सभी विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य हेतु साधुवाद एवं शुभकामनाएं दी गई। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थाची के प्रधानाचार्य व अन्य स्टाफ तथा स्थानीय जनता भी मौजूद रहे।