करसोग में पकड़ी देवदार के 25 स्लीपर से भरी जिप!

Zip full of 25 cedar sleepers caught in Karsog!

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

करसोग । वन मंडल करसोग की एक टीम ने एक पिकअप जीप 25 अवैध देवदार के स्लीपर सहित पकड़ी है। विभाग ने साथ ही वाहन को भी कब्जे में ले लिया है। करसोग में पकड़े गए अवैध देवदार की कीमत लाखों रुपए आंकी गई है। पुलिस थाना करसोग में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

 

जानकारी के अनुसार पुलिस थाना करसोग के अंतर्गत भूमि सिंह A/P आरएफओ करसोग तहसील करसोग की शिकायत पर विनोद कुमार पुत्र बाबू राम गांव व डाकघर तेबन तहसील करसोग जिला मंडी के खिलाफ धारा 379 आईपीसी व 41,42 IF Act के तहत दर्ज थाना किया गया है!

 

शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में बताया कि कल रात करीब 11.30 बजे वन कर्मियों ने सनालरी से शंकरदेहरा जाने वाली सडक नाका लगाया हुआ था इसी दौरान उपरोक्त विनोद कुमार की जीप नंबर HP 30 9433 की चेकिंग के दौरान 25 स्लीपर देवदार के बरामद किए ।
वन मंडलाधिकारी करसोग कृष्ण भाग नेगी का कहना है कि करसोग क्षेत्र संवेदनशील है और वह खुद पिछले कुछ दिनों से रात के समय भी गश्त के थे। उन्होंने बताया कि इस मामले में संलिप्त शख्सों के खिलाफ विभाग और पुलिस की ओर से काूननी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उधर, डीएसपी करसोग गीतांजलि ठाकुर का कहना है कि वन विभाग की ओर से शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने धारा 379, 34 आईपीसी और 41, 42 भारतीय वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।