कोटखाई: हिमाचल प्रदेश के कोटखाई थाना क्षेत्र में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा पेश आया है. जहां एक कार गहरी खाई में जा गिरने से दो युवकों की घटनास्थल पर मौत हो गई.
हादसा सुबह के समय महासू रोड पर म्यानी के पास हुआ. कार में दो युवक सवार थे. मृतकों में 13 साल का एक किशोर आर्यन (13) पुत्र बिहारी लाल और दिनेश (31) पुत्र ज्ञान चंद शामिल हैं.
दोनों युवक कोटखाई के निवासी बताए गए हैं. हादसे के तुंरत बाद कोटखाई पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शवों को खाई से निकाला. डीएसपी ठियोग लखबीर सिंह ने हादसे में 2 युवकों की मौत की पुष्टि की है दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है तपतिश जारी है उधर इस हादसे पर जुब्बल कोटखाई के युवा नेता चेतन बरागटा , अशोक जस्टा राजीव मैहता, प्रकाश शर्मा महासू सहित सभी लोगों ने इस हादसे पर दुःख प्रकट करते हुए शोक प्रकट किया है प्रभावित परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है..