आदर्श हिमाचल ब्यूरो
स्पिति । उपमंडल में खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने , किब्बर, बातल और ताबो के होटल ढाबो, और सब्जी की दुकानों को निरीक्षण किया। उपमंडलाधिकारी गुंजीत सिंह चीमा ने जानकारी देते हुए कहा कि समय समय पर विभाग निरीक्षण करता है। इसी कड़ी में जब निरीक्षण किया गया तो 3 होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट और सब्जी की दुकानों में में कचरा पाए जाने के कारण हिप्र जीव अनाशित कूड़ा कचरा नियंत्रण अधिनियिम 1995 के तहत कारवाई अमल में लाई गई। एलपीजी में अनियमितता बरतने के मामले में 3 के खिलाफ करवाई अमल में लाई गई।
इसमें कुल जुर्माना 9600 रूपए किया गया है। उपमंडलाधिकारी गुंजीत सिंह चीमा ने कहा कि इस तरह का निरीक्षण भविष्य में भी जारी रहेगा। वहीं लोगों से अपील की है कि अगर कोई भी अनियमितता पाई जाती है तो प्रशासन के पास शिकायत करें। इसके साथ ही दुकानदारों, होटल व रेस्टोंरेंट व्यवसायियों को नियमों को पालन करें के आदेश दिए है।