मुख्यमंत्री के साथ वर्चुएल मीटिंग में छलका हिमाचली कलाकारों का दर्द, बोले, एक साल से क्यों नही ली सुध

हिमाचल आर्टिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष दिलीप सिरमौरी
हिमाचल आर्टिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष दिलीप सिरमौरी

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

शिमला। कोरोना काल में हर वर्ग की तरह पिछले एक साल से मंदी व अनदेखी की मार झेल रहे हिमाचली कलाकारों को दर्द मुख्यमंत्री के साथ वर्चएल मीटिंग में छलक पड़ा। कलाकारों का कहना था कि पिछले एक साल से सभी की तरह लाक डाउन में कलाकारों की रोजी रोटी व अस्तित्व पर संकट खड़ा हो गया। बुधवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिमाचल के कलाकारों के साथ एक वर्चएल मीटिंग कर उनका हाल-चाल जाना। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोनो संकट के दौरान हुए लाक डाउन में समाज का हर वर्ग प्रभावित हुआ है। हालात धीरे-धीरे सुधर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: https://www.aadarshhimachal.com/himachal-parents-association-shimla-seeks-justice-for-the-girl-and-family-who-have-been-harassed-for-fees/

हिमाचल आर्टिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष दिलीप सिरमौरी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने बीते एक साल से क्यों हिमाचली कलाकारों का हाल जाना। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन के मांग व सुझाव पत्र दोनों की सरकार ने अनदेखी की है। क्यों अभी तक इन पर कोई फैसला नही लिया गया। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर एक बार फरि से रोक के कारण धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही हिनमाचली कलाकारों की आजीविका पर फिर से संकट खड़ा हो गया है।

वहीं कुल्लू से नवनीत ने मुख्यमंत्री से पूछा कि प्रदेश सरकार नैमेतिक कलाकारों का मानदेय अभी तक क्यों नहीं बढ़ाया है। वहीं हिमाचली संगीतकार प्रभु नेगी ने पूछा कि अन्य राज्यों की  तरह हिमाचल के पास अपना प्रादेशिक चैनल अबी तक क्यों नहीं है। वचुर्एल मीटिग में मशहूर लोक गायक विक्की चौहान, नाटी किंग कुलदीप शर्मा, प्रवेश निहाल्टा, किशन वर्मा, रामेश्वर शर्मा, राजीव शर्मा व कुछ अन्य कलाकारों ने भी भाग लिया