आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला: हिमाचल प्रदेश में मानसून जहां अलग-अलग इलाकों में तबाही मचाता नजर आ रहा है। तो वहीं, मॉनसून से पहले व्यवस्थाओं की बातें करने वाले प्रशासन के तमाम दावे जमीन स्तर पर शून्य नजर आ रहे हैं। ऐसा ही नजारा देखने के लिए मिला शिमला के खलीनी उपनगर में यहां बारिश की वजह से जल जमाव की स्थिति पैदा हो गई। बारिश के बाद सड़क पर इतना पानी जमा हो गया कि सड़क तालाब में ही तबदील हो गई। सड़क पर पानी जमा होने की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। पानी जमा होने के वजह से ट्रैफिक व्यवस्था में भी बाधा हो रही है।
बता दें कि सड़क किनारे नाली में पानी निकासी की व्यवस्था ठीक न होने की वजह से इलाज सड़क पर पानी जमा हो गया। इससे पहले शिमला के बेमलोई इलाके में भी जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने की वजह से जल जमाव की स्थिति पैदा हो गई थी। मॉनसून के आगाज से पहले प्रशासन लगातार सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त होने के दावे करता आया है, लेकिन मॉनसून आने के बाद से ही लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।