शिमला: नौ जुलाई को जयपुर में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे 22 साल के छात्र रोहडू के अमन बरागटा ने अपने छात्रावास में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। (एसएमएस) मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस तृतीय वर्ष के छात्र अमन बरागटा का शव सुबह कॉलेज के कोठारी छात्रावास के उसके कमरे में पंखे से लटका हुआ मिला जिसके बाद मामला पुलिस के हाथों में गया और तफ़्तीश शुरू हुई। अब इस मामले में नया मूवी आया है जहां अमन ने अपने आईपेड में लिखा सुसाइड नोट बरामद हुआ। इस 5 पेज के सुसाइड नोट में उसने अपना दर्द बयां किया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अमन ने खुद को निर्दोष बताते हुए किसी युवती पर भी गलत होने का आरोप लगाया है. अमन ने लिखा, मैं गलत था तो तू भी सही नहीं थी. सुसाइड नोट अंग्रेजी और हिंदी दोनों ही भाषा में लिखा है. पुलिस सुसाइड नोट के आधार पर अमन के दोस्तों से पूछताछ कर रही है.
सुसाइड नोट में क्या लिखा
आई एम सॉरी मम्मा पापा, आशा, भानिये, सिमरन, सुरेश और योगेश.सिमरन रियली सॉरी, तूने समझाय़ा था. मैं नहीं माना. मैं उस परिवार से आता हूं, जहां उनकी सेल्फ रिस्पेक्ट जिंदगी से प्यारी है. तुम्हारे मुताबिक यह छोटी बात होगी,लेकिन मैं बहुत परेशान हो गया हूं. मेरी गलती नहीं है, उसने मुझे छोड़ दिया. यही वो चाहती थी. उसने सब कुछ तहस नहर कर दिया. कितना भी झूठ बोल ले, मेरी गवाही मेरी जिंदगी दे रही है. सुसाइड नोट अमन ने लिखा कि मुझे फंसाया गया है और मैं गलत नहीं हूं.
25 साल के शिमला जिले रोहड़ू के अमन बरागटा ने बीते शनिवार को राजस्थान के जयपुर में एसएमएस मेडिकल कॉलेज में सुसाइड कर लिया था. एमबीबीएस की पढ़ाई करने वाले अमन फंदा लगाकर खुदकुशी की थी. अमन थर्ड ईयर का स्टूडेंट था और शिमला के रोहडू जिले का रहने वाला था. बीते शनिवार को उसका शव मेडिकल कॉलेज के पास स्थित हॉस्टल के बंद कमरे में मिला.शनिवार सुबह 11 बजे तक छात्र कमरे से बाहर नहीं लौटा. तब उसके साथी स्टूडेंटस को चिंता हुई. उन्होंने कमरे का दरवाजा तोड़कर देखा तो मेडिकल स्टूडेंट कमरे में पंखे के कड़े से फंदे पर लटकता हुआ नजर आया था. फिलहाल, सुसाइड नोट से पता चलता है कि पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.