आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला! प्रदेश विश्व विद्यालय मे छात्र- छात्राओ की विभिन्न मांगो को लेकर NSUI ने प्रति कुलपति से मुलाकात की , जिसमे विशेष तौर पर पुस्तकालय सम्बंधी एवं छात्रावासों से संबंधित मांगो को रखा गया | NSUI के राज्य महासचिव यासीन बट्ट ने कहा की आने वाले दिनों मार्च मे State Eligibilty Test (SET) के तिथि निर्धारित है इसी के मध्य नजर पुस्तकालय का सुबह9 बजे से साँय 8 बजे तक का समय बढ़ाया जाए, साथ ही छात्रावासों(छतों) की उचित मुरम्मत की जाए, वही NSUI विश्व विद्यालय महासचिव रणदीप ने कहा की विश्व विद्यालय के पुस्तकालयों मे विद्युत उपकरणों की उचित मुरम्मत की जाए एवं पुस्तकालय मे सेंट्रल heating system की व्यवस्था की जाए ताकि विश्व विद्यालय के छात्र छात्राओ को पुस्तकालय मे असुविधा ना हो! इस दौरान पवन नेगी, यशवंत खन्ना, सचिन, गौरव विशेष तौर पर मौजूद रहे |