सिरमौरः हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले स्थित पांवटा साहिब में दुकान चलाने वाले एक युवक अपने ससुराल जा रहा था इसी दौरान लुटेरों ने उसके साथ लूटपाट करने की कोशिश कि जिसमें युवक ने जब अपना बचाव करने की कोशिश की तो आरोपितों ने उसे चाकू मार दिया. जिस वजह से उसकी मौत हो गई. उक्त युवक उत्तराखंड स्थित विकासनगर अपने ससुराल आया हुआ था.
पांवटा साहिब में दुकान चलाने वाले एक युवक अपने ससुराल जा रहा था. इस दौरान वो वहां स्थित पैट्रलपंप में पेट्रोल भरवाने के बाद जब पंप के बाहर निकला तो कुछ लुटेरों ने उसके साथ लूटपाट करने की कोशिश की. जब युवक खुद को बचाने के लिए भागने लगा तो आरोपियों ने उसके पेट में चाकू मार दिया. जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, मौके पर मौजूद लोग उसे प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां मौके पर मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मृतक युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही घटना के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी जांच की जा रही है. मृतक युवक की पहचान यूनुस निवासी पांवटा साहिब के तौर पर हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना बीते कल यानी मंगलवार रात करीब 11:30 बजे की है.
इस मामले में आ रही ताजा अपडेट की मानें तो पुलिस द्वारा एक युवक को हिरासत में ले लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है. ताकि आरोपितों को पकड़ा जा सके.