शिमला: शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि जुब्बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव में भाजपा जीत दर्ज करेगी. भारद्वाज ने कार्यकर्ताओं से जल्द से जल्द प्रचार में जुटने का आह्वान किया.
जुब्बल में आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह उपचुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि कॉंग्रेस दुष्प्रचार की राजनीति करती है लेकिन भाजपा की जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली सरकार ने जो भी घोषणाएं की वो कार्यान्वित भी की है.
भारद्वाज ने कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा विकास करने की भावना के साथ सरकार चलाती है. कॉंग्रेस पर कटाक्ष कर्ट हुए उन्होंने कहा कि विपक्षी दल अभी आपस की लड़ाई में व्यस्त हैं.
उन्होंने कहा कॉंग्रेस का योगदान सिर्फ यह है कि उन्होंने सबसे अधिक समय तक सरकार चलायी है अगर काम की बात करें तो जितने भी प्रमुख काम नजर आते हैं वो भाजपा की देन हैं.
भारद्वाज ने कहा कि कॉंग्रेस ना केवल इस क्षेत्र में ब्लकि देश व प्रदेश स्तर पर अलग थलग हो चुकी है. इसका कारण है कि देश की जनता कॉंग्रेस की छल की राजनीति समझ चुकी है. और कॉंग्रेस धीरे धीरे एक परिवार तक सीमित हो गयी है. उन्होंने कहा यही कारण है कि परिवार केंद्रित राजनीति करने वाली कॉंग्रेस को छोड़कर आज सभी प्रमुख नेता जा रहे हैं. और बहुत बहुत तैयारी में है.
उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि कॉंग्रेस भले ही हार मान चुकी हो लेकिन भाजपा छोटे से लेकर बड़ा हर चुनाव गंभीरता से लेती है. भारद्वाज ने कार्यकर्ताओं से घर घर जाकर भाजपा का विकास का संदेश देने को कहा. उन्होंने कहा कि न केवल देश में वरन प्रदेश में भी आने वाले समय में भाजपा की ही सरकार रहेगी.
इस दौरान चौपाल के विधायक बलबीर वर्मा, चेतन बरागटा, संजीव देष्टा व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे.