कोटी गांव में तीन दिवसीय वॉलीबॉल मैच का हुआ समापन, टीम पनोग ने मारी बाजी

शिमला। कोरोना के गिरते मामलों के बीच खबर कोटखाई से है जहां कोटी गांव तीन दिवसीय वॉलीबॉल मैच का सोमवार को समापन हुआ।

Ads

यह भी पढ़े: “हिमाचल प्रदेश में पहला फूड प्रोसेसिंग यूनिट मशीन स्विट्जरलैंड से पराला पंहुचा” 

कोटखाई की कोटी गांव में युवा मंडल कोटी द्वारा आयोजित किए गए तीन दिवसीय वॉलीबॉल मैच में 18 टीम ने प्रतिभाग किया। यह मैच 3 पंचायतों के बीच हुआ जिनमें क्यारी, पनोग और बगाहर पंचायत शामिल रहे। आयोजनकर्ताओं ने इस तीन दिवसीय मैच के दौरान भोजन व्यवस्था हर व्यक्ति के लिए एकदम निशुल्क रखी।

अंतिम मुकाबला कोटी व पनोग के बीच में अंतिम दिन हुआ जिसकी बाजी टीम पनोग ने मारी। टीम पनोग को पंचायत के बुजुर्गों द्वारा सम्मानित किया गया। इस मुकाबले का मुख्य उद्देश्य युवाओं को निचले स्तर से ही खेल के लिए प्रोत्साहित करना।