तीन दिन बाद जागा प्रशासन, ब्राॅकहास्ट की चार सरकारी काॅलोनियां सील

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। राजधानी शिमला के सचिवालय में मुख्यमंत्री कार्यालय के उपसचिव की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद ब्रॉकहास्ट में चार सरकारी कॉलोनियां सील कर दी गई हैं जिससे सचिवालय में लोगों की भीड़ गायब हो गई है। अफसर सचिवालय के नए भवन से ही अपना काम कर रहे हैं तथा मंत्री भी सचिवालय में नहीं पहुंचे है। मुख्य सचिव अनिल खाची सुबह साढ़े नौ बजे सचिवालय पहुंचे हैं। सचिवालय की सुरक्षाकर्मियों की ओर से भी कड़ी निगरानी रखी गई हैं तथा लोगों को बिना पास से सचिवालय में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। सचिवालय के प्रवेश द्वार पर सुरक्षा कर्मी से यदि कोई भी व्यक्ति अभद्र व्यवहार करता हैं तो उस व्यक्ति की फोटो खीची जाएगी और सचिवालय प्रशासन को भेजी जाएगी।
यह भी पढ़ेंः- 26 जुलाई से प्रदेश में रफ्तार पकड़ेगा माॅनसून, भारी बारिश की संभावना
इसके अलावा बाहरी लोगों को बिना पास के अवैध रूप से सचिवालय में प्रवेश करवाने पर सुरक्षा कर्मी पर कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की प्राम्भिक कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने मुख्यमंत्री और परिवार के लोगों को आराम करने की सलाह दी है। मुख्यमंत्री और सचिवालय में अन्य अफसरों का 27 जुलाई को फिर से कोरोना टेस्ट किया जाएगा।

Ads