आदर्श हिमाचल ब्यूरो
Ads
शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार ने मंगलवार शाम तीन आईपीए और पांच एचपीपीएस हिमाचल प्रदेश पुलिस सर्विस अधिकारियों के तबादला व तैनाती के आदेश जारी किए। सरकार ने 2005 बैच की आईपीएस एवं आईजीपी धर्मशाला सुमेदा को आईजी पुलिस मुख्यालय लगाया है।
केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे एवं नियुक्ति का इंतजार कर रहे अभिषेक दुल्लर को डीआईजी धर्मशाला और 2020 बैच की आईपीएस शिवानी मेहला को डीएसपी रामपुर लगाया है।
सरकार ने 2008 बैच के HPPS एवं ASP ऊना प्रवीण धीमान को ASP 3-IRBn बटालियन पंडोह, HPPS एवं ASP 3-IRBn बटालियन पंडोह संजीव कुमार को ASP ऊना, DSP 1-IRBn बटालियन ऊना जितेंद्र कुमार को DSP अंब, DSP अंब वसुधा सूद को DSP 1-IRBn बटालियन ऊना और 2019 बैच के HPPS एवं DSP चंद्रशेखर को DSP (SDRF) मंडी लगाया है।