हमीरपुर में ट्रैक्टर पलटने से तीन प्रवासी मजदूरों की मौत

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर में ट्रैक्टर के पलटने से तीन प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई। यह घटना टौणी देवी तहसील के अंतर्गत सुराह गांव में हुआ है। घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल टौणी देवी में भर्ती किया गया है जहां उनका इलाज चल रहा हैं।घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम डॉ. सीएल चौहान. डीएसपी, तहसीलदार और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है ंबताया जा रहा है कि प्रवासी मजदूर टावर कंपनी के काम पर जा रहे थे।

Ads