दुखद: आग लगने से तीन मंजिला मकान जलकर राख, लाखों का हुआ नुकशान, 4 भाई हुए बेघर

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में आग लगने से एक तीन मंजिला 12 कमरों का माकन जलकर ख़ाक हो गया. घटना मणिर्कण घाटी के चौहकी गांव में हुई है. इस माकन में चार भाई ओमनाथ, पूर्ण चंद, गुलाब चंद व मुरारी लाल रहते थे.

Ads

जानकारी के मुताबिक तीन मंजिला भवन में मंगलवार रात करीब नौ बजे आग लगी है. इसमें लगभग 50 लाख रुपये का नुकसान आका गया है. चौहकी गांव में अंधेरा होने के कारण अफरातफरी का माहौल रहा. ग्रामीणों ने मकान से धुआं निकलते देखा और घटना स्थल की ओर दौड़े. अग्निकांड की सूचना अग्निशमन व पुलिस विभाग को दी. इसके बाद मकान में लगी आग को बुझाने को प्रयास किया, लेकिन कुछ ही देर में आग की लपटों ने घर को राख के ढेर में बदल दिया. यह मकान बगीचे में बनाया गया है, जहां पर पानी की समस्या है. इस घटनास्थल पर सड़क सुविधा न होने के कारण अग्निशमन का वाहन नहीं पहुंच पाया. इससे लाखों का नुकसान हुआ. हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. बुधवार को प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची है. प्रभावितों को प्रशासन की ओर से फौरी राहत राशि दी गई है.