आज पैसे न होने का रोना रो रही सरकार, इन्हीं संसाधनों में हमने कर दिखाए ऐतिहासिक काम: जयराम ठाकुर

लॉकप्रिय मुख्यमंत्री हैं सुक्खू, सारे विकास कार्य रोक अपने नेताओं को सुविधा देने में व्यस्त है सरकार

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर गाड़ागुशैनी में आयोजित जनसभा के दौरान
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर गाड़ागुशैनी में आयोजित जनसभा के दौरान

आदर्श हिमाचल ब्यूरो  

Ads

 

मंडी। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर गाड़ागुशैनी में आयोजित जनसभा में कांग्रेस पर जमकर बरसे। उन्होने कहा कि सुखविन्दर सिंह सुक्खू लॉकप्रिय मुख्यमंत्री हैं। जिन्होंने हिमाचल के विकास पर ताला लगा दिया है। हर मोर्चे पर विफल सुक्खू सरकार बदले की भावना से काम कर रही है। जनहित के सारे काम बंद पडे़ हैं। सरकार के पास हर बात का सिर्फ एक ही जवाब है कि पैसे नहीं हैं, इसलिए काम नहीं हो रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कोरोना के बाद भी इन्ही संसाधनों में हमारी सरकार ने ऐतिहासिक काम कर दिखाया।

 

स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़कें, बिजली, पानी, सबके आंकडे़ गवाह हैं कि हमने पिछली सरकारों से दुगुनी गति से विकास किया। हमने न तो हिम केयर की गारंटी दी थी, न ही बिजली पानी निशुल्क करने और नहीं महिलाओं का किराया आधा करने की गारंटी दी थी। लेकिन जनहित के लिए हमने सारी सुविधाएं दी। कांग्रेस ने दस गारंटियां दी लेकिन एक भी पूरी नहीं की। हिमाचल की जनता लोक सभा के चुनाव में कांग्रेस को गोल करके उनकी गारंटियों के जवाब देगी। जनसभा में भाजपा विधायक सुरेन्द्र शौरी समेत अन्य स्थानीय भाजपा नेता और हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे।

 

 

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार कह रही है कि विकास के लिए पैसे नहीं हैं। लेकिन हर दिन हिमाचल की जनता पर बोझ डाले जा रही है। छह-छह सीपीएस बना दिए हैं। अपने चार-चार मित्रों को कैबिनेट रैंक दे दी है। इन सब में क्या पैसे नहीं लग रहे हैं। जिन्हें एक हेलीकॉप्टर ज्यादा लग रहा था, वे लोग अब तीन-तीन जहाज लेना चाह रहे हैं। एयरक्राफ्ट लिया जा रहा है, आखिरकार हिमाचल में एयरक्राफ्ट की क्या जरूरत है। यह पैसा हिमाचल के विकास में लगना चााहिए।

 

ये भी पढ़ें: भारत में पहली बार आयोजित होगी एशियन राफ्टिंग चैंपियनशिप 

 

मासूमों के भविष्य से बढ़कर सुक्खू सरकार के लिए शराब

 

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार की नीतियों पर तंज कसते हुए कहा कि बिलासपुर में आंगनबाड़ी केंद्र के बगल में शराब का ठेका खोल दिया। जब मासूमों के माता-पिता ने इसका विरोध किया तो सरकार ने कहा ठेका नहीं बंद हो सकता आप आंगनबाड़ी कहीं और ले जाइए। सरकार को यह सोचना होगा कि वे समाज को कहां ले जा रहे हैं।

 

केंद्र से मदद न मिले तो एक भी कदम चलना मुश्किल

 

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के नेता केंद्र पर सहयोग न करने का आरोप लगा रहे हैं। यदि केंद्र और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सहयोग न हो तो सरकार का एक कदम चलना मुश्किल हो जाएगा। केंद्र सरकार ने एक हिमाचल की ग्रांट में एक पैसे की भी कटौती नहीं की है।

 

रात के 01 बजे तक शराब बेचकर राजस्व बढ़ा रही है सरकार

 

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार राजस्व बढ़ाने के लिए एक बजे रात तक शराब बिकवा रही है। युवाओं को शराब पिला कर विकास नहीं हो सकता है। सरकार को राजस्व संसाधन बढ़ाने होंगे।

कांग्रेस ने तो हवा में संस्थान खोले थे,  हमने उसे जमीन पर उतारा

 

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि एक-दो साल से चल रहे संस्थानों को सुक्खू सरकार ने बंद कर दिया। यह बदले की भावना से किया गया काम है। पूर्व की सरकार ने आचार संहिता लगने के एक घंटे पहले तक संस्थानों को खोले, जो पूरी तरह हवा में थे। लेकिन हमने उन्हें बंद नहीं किया बल्कि जमीन पर उतारा। आज हिमाचल के लोगों को उनका लाभ मिल रहा है।

जनता ने हमें बहुत प्यार दियाहम उनके ऋणी हैं

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि हम सिर्फ 0.9 प्रतिशत मतों से पीछे रहे। हिमाचल की जनता ने हमें भरपूर प्यार दिया। हम हिमाचल की जनता के ऋणी हैं। जिसे हम कभी उतार नहीं सकते हैं। हम हिमाचल की तन मन धन से सेवा का संकल्प लेकर आए हैं।