आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। अमृतसर से शिमला तथा कुल्लू के लिए हवाई सेवा शुरू होने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इस हवाई सेवा से अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आने वाले पर्यटकों को सीधा हिमाचल आने की सुविधा मिलेगी। हिमाचल के लिए पहले दिल्ली से ही हवाई सेवा उप्लाब है।इसी प्रकार चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट से भी हैली टैक्सी द्वारा पर्यटक शिमला आ सकते है। अब अमृतसर इंटरनेशनल एयर पोर्ट से हवाई सेवा शुरु होने से शिमला को तीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट से हवाई सेवा उपलब्ध हो जायेगी जिससे डोमेस्टिक टूरिस्ट्स के अलावा विदेशी पर्यटकों का हिमाचल मे आगमन बडेगा ।इसी प्रकार यदि जयपुर तथा उत्तराखंड से भी हवाई सेवाऐं शुरू की जाए तो हिमाचल के पर्यटन को पंख लग सकते है।
शिमला होटल एंड टूरिज्म स्टेक होल्डर एसोसिएशन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जी का हिमाचल के लिए हवाई सेवा का विस्तार कर इस सराहनीय कदम के लिए धन्यवाद करती है। शिमला हिमाचल का एक इकलौता टूरिस्ट डेस्टिनेशन है जो की वर्ल्ड हेरिटेज ट्रेन के अलावा फोर लेन से भी जुड़ा हुआ है। शिमला की हवाई मार्ग से कनेक्टिविटी बड़ने से पर्यटन को बड़ावा मिलेगा।शिमला की दूसरी समस्या पर्यटकों की स्टे की अवधि मात्र एक या दो दिन है ।जिसको बड़ाने की आवश्कता है। शिमला मे पहली बार अक्टूबर मे फ्लाइंग फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है।
यह भी पढ़े:- आपदा राहत कोष में उत्तराखंड सरकार ने किया 5 करोड़ रुपये का अंशदान
इस आयोजन से शिमला मे पर्यटकों की स्टे बडेगी तथा इसकी पब्लिसिटी से पुरे विश्व से पर्यटक आकर्षित होंगे। यह सब वर्तमान सरकार का पर्यटन को बड़ावा देने की कॉमिटमेंट तथा सीरियसनेस को दर्शाता है। इसी प्रकार तत्तापानी मे वाटर स्पोर्ट्स तथा कुफरी मे एडवेंचर एक्टिविटीज का भी एक आयोजन करने की आवश्कता है। शिमला मे टूरिस्ट एक्टिविटीज का बहुत बड़ा खजाना है परंतु इसकी पब्लिसिटी करने की आवश्कता है। यदि इसकी प्रॉपर पब्लिसिटी की जाए तो इससे शिमला में पर्यटकों का ठहराव तीन से चार दिन करने मे मददगार सिद्ध होगा।