दर्दनाक हादसा: बेटे के साथ बाइक पर सवार बुजुर्ग महिला अचानक गिरी, ट्रक के नीचे आने से मौत

0
326

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 
नूरपुर। पुलिस थाना नूरपुर की चौकी कंडवाल के तहत टोल बैरियर पर ट्रक की चपेट में आने से बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार 65 वर्षीय सोमा देवी पत्‍नी ध्यान सिंह निवासी ढांगू सरां अपने बेटे दिलबाग के साथ मोटरसाइकिल नंबर पीबी 35 डी-3552 पर सवार होकर रिश्तेदार के घर रैहन आई थीं और बुधवार सुबह बेटे के साथ घर ढांगू जा रही थी।
यह भी पढ़ें: बिलासपुर: एचआरटीसी बस की ब्रेक हुई फेल, ड्राइवर की सूझबूझ बची 40 लोगों की जान
कंडवाल बैरियर क्राॅस करते समय बाइक अनियंत्रित हो गई व महिला गिर गई व पास से गुजर रहे ट्रक के पिछले टायर के नीचे आ गई। महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
ट्रक पीबी35-1340 का चालक विजय कुमार पुत्र राममूर्ति निवासी पठानकोट जसूर की तरफ जा रहा था। इस मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी साहिल अरोड़ा ने बताया कि पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ धारा 279, 304 ए के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here