तबादले:  कई जिलों के एसपी सहित हिमाचल में बदले 19 आईपीएस, तीन को मिली तैनाती

हिमाचल सरकार ने किए अधिकारियों के तबादले
हिमाचल सरकार ने किए अधिकारियों के तबादले

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

शिमला। 

प्रदेश सरकरा ने पिछले दिनों प्रशासनिक अधिकारियों के तबादलों के बाद शनिवार शाम प्रदेश के आईपीएश अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए। आज जारी तबादला आदेशों में सरकार ने 19 आईपीएस अधिकारियों के साथ-साथ तीन नए आईपीएस अधिकारियों को ट्रेनिंग पूरी करने पर तैनाती दी है। शिमला सहित छह जिलों के पुलिस अधीक्षकों को इधर से उधर किया गया है। तबादला आदेश के अनुसार एडीजी(सीआईडी) से अशोक तिवारी को एडीजी कानून व्यवस्था के साथ-साथ एडीजी सशस्त्र पुलिस और प्रशिक्षण का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है वहीं, एडीजी कानून एवं व्यवस्था रहे एन वेणुगोपाल को एडीसी सीआईडी लगाया गया है। स्टडी लीव से लौटे दिनेश कुमार यादव को आईजीकानून एवं व्यवस्था, छुट्टी से लौटी सुमेधा द्विवेदी को डीआईजी उत्तर रेंज धर्मशाला, डीआईजी उत्तर रेंज धर्मशाला रहे संतोष पटियाल को डीआईजी साइबर क्राइम के साथ-साथ डीआईजी आर्थिक अपराध का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। वहीं,एसपी विजिलेंस धर्मशाला रहे अरुण कुमार को एसपी चंबा, एसपी मंडी गुरुदेव शर्मा को एसपी क्राइम, राज्यपाल के एडीसी रहे मोहित चावला को एसपी शिमला, एआईजी मुख्यालय राहुल नाथ को एसपी विजिलेंस मंडी, एसपी क्राइम रमन कुमार मीणा को एडीसी राज्यपाल लगाया गया है।

आईपीएस अधिकारियों के तबादला आदेश
आईपीएस अधिकारियों के तबादला आदेश
आईपीएस अधिकारियों के तबादला आदेश
आईपीएस अधिकारियों के तबादला आदेश

वहीं, एसपी शिमला उमापति जमवाल को एसपी विजिलेंस का प्रभारी बनाया गया है। जबकि एसपी विजिलेंस शिमला शालिनी अग्निहोत्री को एसपी मंडी, एसपी हमीरपुर अर्जित सिंह ठाकुर को एसपी उना, कमांडेंट एक आईआरबीएन बनगढ़ रही साक्षी वर्मा को कमांडेंट चार आईआरबीएन जंगल बेरी, एसपी चंबा रही डॉ. मोनिका भुट्टोंगुरु को आईजी पुलिस मुख्यालय लगाया गया है। इसके अलावा एसडीपीओ नालागढ़ रहे मानव वर्मा को एसपी लाहौल-स्पीति, एसपी कांगड़ा रही आकृति को कमांडेंट फर्स्ट आईआरबीएन बांगड़ और एसपी लाहौल-स्पीति राजेश कुमार धर्माणी को एसपी विजिलेंस धर्मशाला लगाया गया है। वहीं प्रशिक्षण पूरा करने पर 2017 बैच के अशोक रतन को एसडीपीओ नूरपुर, 2018 बैच की सृष्टि पांडे को एसडीपीओ और विवेक को एसडीपीओ नालागढ़ की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं सरकार ने फोर्थ आईआरबीएन जंगल बेरी के कमांडेंट रहे एचपीएस अधिकारी विरेंद्र ठाकुर को कमांडेंट होमगार्ड कुल्लू लगाने के आदेश जारी कर दिया।