तबादले: प्रदेश सरकार ने किये पांच वन अधिकारियों के तबादले, शिमला शहरी के डीएफओ होंगे पवन कुमार

0
701

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। प्रदेश सरकार ने पांच वन अधिकारियों के तबादले किए हैं। इस संबंध में अतिरिक्त मुख्य सचिव वन संजय गुप्ता ने अधिसूचना जारी की है। अधिसूचना के अनुसार मदन लाल शर्मा सहायक वन अरण्यपाल (एसीएफ) देहरा को नूरपुर में वन निगम के सेल डिपो का मंडलीय प्रबंधक लगाया है।
यह भी पढ़ें: दो दिनों में खेगसू सब्जी होगी पूरी तरह सेनेटाइज : ज्ञान ठाकुर 
सुकल्प कुमार को बिलासपुर फैक्टरी में प्रबंधक से महाप्रबंधक के पद पर तैनात किया है। धर्मशाला वन निगम में निदेशक नार्थ के कार्यालय में उप मंडलीय प्रबंधक मनीष रामपाल को मंडलीय प्रबंधक बनाया गया है। वह निदेशक नार्थ के कार्यालय में ही तैनात रहेंगे।
फ्लाइंग स्क्वायड, मंडल शिमला में कार्यरत पवन कुमार का तबादला किया गया है। वह अब शिमला शहरी के नए डीएफओ होंगे। पांगी के एसीएफ कुलदीप सिंह को डीएफओ पांगी लगाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here