कोष अधिकारी ने जताया डीटीओ के पिता के निधन पर शोक 

शोक
शोक
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
ऊना। ज़िला कोष अधिकारी ऊना, विशाल रघुवंशी के ससुर रोशन लाल अटवाल के निधन पर कोष अधिकारी केवल चावला सहित कार्यालय के समस्त कर्मचारियों ने शोक व्यक्त किया है और दुःखी परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।