गेयटी थियेटर में दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का हुआ समापन

देश के विकास और हिमाचल के स्वतंत्रता संग्राम के नायकों की गाथा की दिखी झलक

0
4
गेयटी थियेटर में दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का समापन
गेयटी थियेटर में दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का समापन

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

शिमला। गेयटी थियेटर शिमला में जारी दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी बुधवार को संपन्न हुई । प्रदर्शनी भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो की शिमला इकाई द्वारा आयोजित की गई।  इस प्रदर्शनी में भारत सरकार के वर्षों के कार्यकाल की उलब्धियों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई । देश के विकास की झलक दिखलाती प्रदर्शनी को देखने में आम जनता ने ख़ासी रुचि दिखाई । एक तरफ़ जहां गरीबकिसानोंमहिलाओं के लिए शुरू की गई जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई वहीं इंफ्रास्ट्रक्चरसड़कशहरी विकास इत्यादि के क्षेत्र में हुई अभूतपूर्व प्रगति की झलक भी चित्रों के माध्यम से दिखाई गई ।

 

प्रदर्शनी में हिमाचल प्रदेश से देश के स्वतंत्रता संग्राम के नायकों के बलिदान की गाथा भी प्रदर्शित की गई । प्रदर्शनी के इस हिस्से ने भी लोगों को बहुत आकर्षित किया । केंद्रीय संचार ब्यूरो शिमला के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी प्रकाश पंत ने कहा कि इस दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य चित्रों के माध्यम से केंद्र सरकार की वर्षों में किये गए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं और वीरों की गाथाओं को जनता तक पहुंचाना है |

 

यह भी पढ़े:- राज्यपाल ने कृष्णा नगर के प्रभावितों को वितरित की राहत सामग्री

 

गेयटी थियेटर में दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का समापनचित्र प्रदर्शनी के दौरान एनसीसी कैडेट्स के लिये  विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। पहले दिन 15 अगस्त को राष्ट्र निर्माण के विभिन्न विकासात्मक विषयों पर चित्रकला एवं संदेश लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । संदेश लेखन में कैडेट प्रत्युष ने प्रथम कैडेट अंजलि सोनी ने द्वितीय एवं कैडेट शीतल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया वहीं चित्रकला में कैडेट गुड्डू ने प्रथमकैडेट धनंजय ने द्वितीय एवं तीसरा स्थान प्राप्त किया  |

 

कार्यक्रम के दूसरे दिन 16 अगस्त को एन सी सी कैडेट्स के लिये एक प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया प्रश्नोत्तरी में  कैडेट मोहित आयुष जीत सिंह अक्षिता शगुन सुदीक्षारजत यामिनी स्नेहा और सुनीता विजेता रहे सभी विजेताओं को विभाग की तरफ से पुरस्कृत किया गया |

 

दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी के दौरान संभागीय आयुक्तशिमलासंदीप कदम विशेष रूप से उपस्थित हुए । उन्होंने चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया और प्रदर्शित चित्रों की सराहना की ।