झुग्गी में रहने वाली लडकी से दो युवकों ने किया दुष्कर्म

युवती का करवाया गया है मेडिकल, पुलिस कर रही मामले की जांच 

युवती का करवाया गया है मेडिकल, पुलिस कर रही मामले की जांच 

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
Ads

सोलन। हिमाचल के बद्दी में एक लड़की से दो युवकों द्वारा रेप करने का मामला सामने आया है। लड़की के शोर मचाने पर परिवारवालों के पहुंचते ही दोनों युवक फरार हो गए। परिवार ने इस बारे में बद्दी के महिला पुलिस थाने में शिकायत दी है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

पीड़ित लड़की अपने माता-पिता और चार-भाई बहनों के साथ बद्दी की एक झुग्गी में रहती है। अपनी झुग्गी में बिजली कनेक्शन नहीं होने पर इनका परिवार झुग्गी के साथ लगते कमरे में अपने मोबाइल फोन वगैरह चार्ज करते थे। इस कमरे में मोहित नामक युवक रहता है। रोजाना की तरह जब वह अपना मोबाइल लेने कमरे में गई तो वहां मौजूद मोहित और उसके दोस्त शुभम ने उसे दबोच लिया और रेप किया।

जब काफी देर तक लड़की वापस नहीं लौटी तो परिवार के सदस्य उसे ढूंढते हुए कमरे में पहुंचे और युवकों के चंगुल से छुड़वाया। इसी दौरान मौका पाकर दोनों युवक वहां से फरार हो गए। आरोपी मोहित उत्तर प्रदेश में बदायूं का रहने वाला है। उसके साथी का पता नहीं चल पाया। बद्दी के DSP प्रियंक गुप्ता ने बताया कि युवती का मेडिकल करवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।