अबैध रूप से झुगीओं में रह रहे अप्रवासियों को अब 3 अप्रैल से पूर्व अपनी झूगियां करनी होगी खाली 

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
कुल्लू। भुंतर स्थित ब्यास नदी के किनारे अबैध रूप से झुगीओं  रह रहे  अप्रवासियों को अब 3 अप्रैल से पूर्व अपनी झूगियां खाली करनी होगी। यह जानकारी आज उपमंडलाधिकारी कुल्लू  विकास शुक्ला ने दी।उन्होंने कहा कि यह निर्णय झुग्गियों में रह रहे अप्रवासीओं के प्रतिनिधिओं के  आग्रह पर मानवीय आधार पर लिया गया  है।
शुक्ला ने कहा कि अप्रवासीओं ने  लिखित आग्रह किया था कि उनके बच्चे स्थानीय पाठशाला में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं तथा इन दिनों  बच्चों की परीक्षा चल रही है । जो  31 मार्च तक चलेगी।
इस विषय को लेकर आज  नगर पंचायत भुंतर के प्रतिनिधिओं, पुलिस, व अन्य सबद्ध विभागों के अधिकारियों के  साथ एक बैठक की गई  जिसमें निर्णय लिया गया कि बच्चों की परीक्षा के दृष्टिगत मानवीय आधार पर  इन्हें 3 अप्रैल तक का समय दिया जाए। अप्रवासीओं के प्रतिनिधिओं ने लिखित रूप में आश्वासन दिया है कि वे 3 अप्रैल से पूर्व झुग्गियों को खाली कर देंगें। उन्होंने कहा कि 5 परिवारों ने झुगियां खाली कर दी है।
Ads