13 मार्च को पूरे हिमाचल से आए हस्ताक्षर राज्यपाल को सौंपेगा विधायक दल

The Legislature Party will hand over the signatures from all over Himachal to the Governor on March 13.

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

Ads

शिमला । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से भेंट की उन्होंने इस मुलाकात के दौरान उनका कुशलक्षेम जाना और अनेकों महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की।

इस अवसर पर सुरेश कश्यप ने कहा कि भाजपा की जिला आक्रोश रैली पूरे प्रदेश भर में चल रही है और 13 मार्च 2030 को भाजपा जिला शिमला में आक्रोश रैली का आयोजन करेगी जा रही है, इसके उपरांत भाजपा विधायक दल के नेता राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल को पूरे प्रदेश भर से आए हस्ताक्षर एकत्र कर सौंपेगी।
यह हस्ताक्षर मंडल स्तर से मंडल अध्यक्ष और 2022 के प्रत्याशियों के माध्यम से पार्टी को पहुंचाए जा रहे है।
13 मार्च की आक्रोश रैली में जिला शिमला के कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से हिमाचल प्रदेश की सरकार ने सरकारी स्कूलों में स्टूडेंट्स की मुफ्त वर्दी को बंद कर दिया है यह दुर्भाग्यपूर्ण है। भाजपा सरकार ने जयराम ठाकुर के नेतृत्व में पहली कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को मुफ्त में वर्दी प्रदान की थी और उसके साथ-साथ 1 से 10 वीं कक्षा के विद्यार्थियों को 200 रू वर्दी सिलाई की भी उपलब्ध करवाए जाते थे, इस कांग्रेस सरकार ने आते ही इस वर्दी को बंद कर दिया है।

भाजपा सरकार स्कूलों में 8 लाख बच्चों को वर्दी मुफ्त प्रदान करती थी और यह कांग्रेस सरकार केवल 3.70 लाख बच्चों को केवल 600 रू वर्दी हेतु प्रदान करेगी। यह 600 रू भी केंद्र की स्कीम के अंतर्गत हिमाचल को मिल रहे है, इसका मतलब हिमाचल का योगदान जीरो।कश्यप ने कहा कि हिमाचल प्रदेश लोकतंत्र प्रहरी सम्मान योजना भी इस सरकार ने बंद कर दी है, जोकि अपने आप में एक बहुत दुर्भाग्यपूर्ण बात है। यह योजना उन लोगों के लिए शुरू की गई थी जिन्होंने इमरजेंसी के दौरान जेल काटी थी और जो लोग जेल में रहे थे। वह लोग आज बुजुर्ग हो चुके हैं या उनकी विधवाओं को यह पेंशन लगी थी, मिसा एक्ट 1971 या डिफेंस ऑफ इंडिया रूल 1971 में इमरजेंसी के दौरान हिमाचल प्रदेश के कई लोकतंत्र प्रहरियों ने जेल काटी थी।

पूर्व की जय राम ठाकुर सरकार ने इस योजना को लेकर एक्ट बनाया था और इस एक्ट को केवल विधानसभा में निरस्त किया जाता है। इसको लेकर भी हिमाचल प्रदेश के लोकतंत्र प्रहरी नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व के साथ 14 मार्च 2023 को राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से मिलेंगे।

इस अवसर पर भाजपा उपाध्यक्ष संजीव कटवाल, सचिव प्यार सिंह कंवर और सह मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा उपस्थित रहे।