Ads
आदर्श हिमाचल ब्यूरो,
शिमला। यूको बैंक ने अपने कारोबार के सितम्बर, 2022 के तिमाही परिणाम घोषित किये जिसमें बैंक ने रु.504.52 करोड़ का लाभ कमाया है जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही के मुकाबले 145.64% की वृद्धि है इसके साथ ही बैंक का कुल व्यवसाय रु.377305 करोड़ पहुंच गया जिसमें पिछले वर्ष के मुकाबले 12.55% की दर से वृद्धि हुई है। इसके साथ ही बैंक के कुल NPA भी कम हो कर रु 2700 करोड रह गये जो कुल ऋण का 1.99% हैं ।