आदर्श हिमाचल ब्यूरो
ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में नेशनल हाईवे-503 एक्सटेंशन पर एक कार हादसा हुआ है। कार अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गई। हादसे में कार सवार महिला रीता की मौत हो गई, जो देहरा की रहने वाली है। उसका पति रमेश चंद और कार ड्राइवर चेतन कुमार गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हें रीजनल अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचाया गया। SP अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि कार चालक के खिलाफ IPC की धारा 279, 337 व 304A के तहत केस रजिस्टर्ड किया गया है। सदर थाना ऊना में देहरा के रमेश चंद पुत्र मंगत राम की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़े:-खंड स्तरीय पोषण पखवाड़े का हुआ समापन, प्रतिभागियों को बांटे गए पुरस्कार
SP ने बताया कि मंगलवार रात रमेश चंद परिवार सहित चंडीगढ़ से अपने घर आ रहा था। जब वे ऊना में DAV स्कूल के पास पंहुचे तो अचानक कार अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे दीवार से जा टकराई। रमेश चंद, उसकी पत्नी रीता और कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की सहायता से अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर ने रीता को मृत घोषित कर दिया।