लूहरी में छात्र वर्ग की अंडर -14 स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता टीमों को किया सम्मानित 

लूहरी में रविवार को छात्र वर्ग की अंडर -14
लूहरी में रविवार को छात्र वर्ग की अंडर -14

आनी/कुल्लू ।  आनी खंड के तहत राजकीय जमा दो स्कूल लूहरी में रविवार को छात्र वर्ग की अंडर -14 खंड स्तरीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न हो गई। इस प्रतियोगिता में तीन निजी स्कूलों सहित 28 स्कूलों के 425 छात्र खिलाडियों न भाग लिया और विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपना जौहर दिखाया। जिला स्कूली खेलखूद क्रीड़ा संघ कुल्लू के उपाध्यक्ष एव्ं राजकीय आदर्श जमा दो स्कूल आनी के प्रधानाचार्य अमर चन्द चौहान ने बताया कि प्रतियोगिता के फ़ाईनल में जो टीमें विजेता रहीं।

उनमें कब्बड्डी मुकाबले में राजकीय आदर्श जमा दो स्कूल आनी प्रथम और जमा दो स्कूल कोठी द्वितीय रहा. जबकि लोक नृत्य में भी आनी आदर्श जमा दो स्कूल प्रथम और मेजबान लूहरी स्कूल सेकिंड रहा। इसी प्रकार वॉलीवाल मुकाबले  में जमा दो स्कूल तान्दी प्रथम व जमा दो स्कूल खुन्न द्वितीय रहा। वहीं खो खो के रोचक मुकाबले में जमा दो स्कूल खनाग पहले और कुटवा स्कूल दूसरे स्थान पर रहा। जबकि बैंडमिटन में पहला स्थान लूहरी स्कूल और सेकिंड दलाश ने झटका। इसी प्रकार योगा में भाटनीबाई स्कूल विजेता और खनाग उप विजेता रहा। जबकि भाषण में आदर्श जमा दो स्कूल आनी प्रथम और दलाश द्वितीय रहा। समूह गान में एचएमएस जमा दो स्कूल प्रथम और आनी द्वितीय रहा। वहीं सोलो सांग में भी एचएमएस आनी फ़स्ट और आनी सेकिंड रहा। जबकि मार्च पास्ट व वन एक्ट प्ले  में मेजबान स्कूल लूहरी ने बाजी मारी ।
प्रतियोगिता में राजकीय आदर्श जमा दो स्कूल आनी ओवरआल विजेता रहा। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बैहना पंचायत  के युवा प्रधान विनोद ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। खेल आयोजन समिति ने उन्हें टोपी. मफलर व बैच पहनाकर सम्मानित किया और उन्हें स्मृति चिन्ह भी भेंट किया। मुख्यातिथि प्रधान विनोद ठाकुर ने इस मौके पर अपने संबोधन में विजेता टीमों को बधाई दी और अन्य खिलाडियों से भविष्य में और अधिक मेहनत कर अच्छा प्रदर्शन करने का आह्वान किया। उन्होंने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए  शिक्षा जीवन में खेलों को महत्वपूर्ण बताया।
उन्होंने लूहरी स्कूल की समस्याओं व कमियों को जल्द पूरा करने का भरोसा दिलाया और प्रतियोगिता के सफल  आयोजन के लिए पंचायत की तरफ से हर संभव सहयोग प्रदान करने की बात  कही। इस मौके पर मुख्यातिथि प्रधान विनोद ठाकुर के साथ प्रधानाचार्य अमर चंद चौहान. हरीश भारती.एडीपीओ चमन ठाकुर  डीपीई  एनसी ठाकुर. पीईटी भुवनेश्वर ठाकुर. धनी राम ठाकुर . टीजीटी सतीश. वेद प्रकाश तथा एलटी गिरधारी लाल व वन रक्षक विपिन ठाकुर सहित अन्य स्टाफ् मौजूद रहा।
Ads