एचपी शिवा प्रोजेक्ट के तहत अगले 4 वर्षों के दौरान 7 जिलों में खर्च होंगे 1300 करोड रुपए – जगत सिंह नेगी

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

शिमला। एचपी शिवा प्रोजेक्ट के तहत अगले चार वर्षो के दौरान हिमाचल प्रदेश के सात जिलों में 1300 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे। एडीबी के तहत कार्यरत इस प्रोजेक्ट में 6000 हेक्टेयर भूमि पर सिट्रस पौधों के अलावा अनार अमरुद व लीची सहित विभिन्न प्रकार के फलदार पौधों के बगीचे लगाएंगे। यह जानकारी बागवानी राजस्व तथा जनजातिय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने जिला ऊना के एक दिवसीय प्रवास के दौरान बौल, पिपली तथा खोलीं गांवों में एचपी शिवा प्रोजेक्ट के एफ एल डी के निरीक्षण के दौरान दी। उन्होंने बताया कि एचपी शिवा प्रोजेक्ट के तहत विकास खंड बंगाणामें  12 हैकटेयर भूमि पर लगभग एक करोड 30 लाख रुपए की लागत से 11 एफ एल डी क्लस्टर बनाए गए हैं जिनमें आम व अमरूद के पौधे लगाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बागवानी को सिंचाई सुविधा प्रदान करने के लिए एडीबी एचपी शिवा प्रोजेक्ट द्वारा जल शक्ति विभाग के माध्यम से 18.45 करोड रुपए खर्च किए जा रहे हैं जिसके तहत पांच पंचायतों को सिंचाई सुविधा का लाभ मिलेगा। बागवानी मंत्री ने विभिन्न स्थानों पर जाकर एचपी शिवा प्रोजेक्ट से जुड़े बागवानों से विस्तृत वार्तालाप की। इस अवसर पर उन्होंने  बागवानी विभाग बंगाणा के अधिकारियों के कार्य की सराहना तथा उन्हें एचपी शिवा प्रोजेक्ट के क्रियान्वन में और अधिक वेहतरी लाने बारे आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने बागवानी अधिकारियों को निर्देश दिए कि एचपी शिवा प्रोजेक्ट से जुड़े बागवानों को  बागवानी से संबंधित संस्थानों व विश्वविद्यालयों का भ्रमण करवाया जाए तथा इससे जुड़े वैज्ञानिकों का विभिन्न क्लस्टरों में दौरा करवाया जाए ताकि बागवानों को उद्यान विभाग की नई-नई तकनीकों वारे ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्रदान की जा सके तथा बागवानों से जुड़ी व्यवहारिक समस्याओं को उद्यान तकनीक से संबंधित वैज्ञानिकों को अवगत करवाया जा सके। उन्होंने कहा कि एचपी शिव प्रोजेक्ट से जुड़े बागवानों की आय में ज्यादा बढ़ोतरी के लिए हलदर पौधों के मध्य खाली जमीन पर विभिन्न प्रकार की नकदी फसलों बारे प्रेरित व प्रशिक्षित किया जाए।