बिलासपुर में हो रहा है अवैज्ञानिक तरीके से कूड़ा डंप, नगर परिषद को नोटिस जारी

शिमला: हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव अपूर्व देवगन द्वारा हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड, क्षेत्रीय कार्यालय बिलासपुर का बीते शुक्रवार निरीक्षण किया गया. इस दौरान उन्होंने खैरिया में नगर परिषद बिलासपुर के डंपिंग साइट का भी दौरा किया.

Ads

नगर परिषद बिलासपुर द्वारा लुहनू ग्राउंड में कचरा डम्प करने के मामले का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पाया कि सतलुज नदी के किनारे लुहनू मैदान के आसपास नगर निगम बिलासपुर के ठोस कचरे को गड्ढों में अवैज्ञानिक तरीके से डंप किया जा रहा है तथा उन्होंने पर्यावरण अभियंता अतुल परमार को नगर परिषद बिलासपुर को कारण बताओ नोटिस जारी करने को कहा.