Update : 31 घंटे बाद बहाल हुआ रामपुर-ज्यूरी राष्ट्रीय राजमार्ग

शिमला : रामपुर के ज्यूरी के पास अवरुद्ध हुए एनएच-5 को बहाल होने की तजा अपडेट सामने आई है. बता दें कि लगभग 31 घटों से NH5 बाद हाईवे पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है.

Ads

उल्लेखनीय है कि सोमवार सुबह 9:30 बजे के करीब एनएच 5 पर भारी भूस्खलन होने से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बाधित हो चुकी थी. मंगलवार शाम 7 बजे के करीब मार्ग अब बहाल कर दिया गया है. एसडीएम रामपुर ने इसकी जानकारी दी है.

उन्होंने बताया कि फिलहाल इस पर वनवे की आवाजाही हो रही है. सैकड़ों की संख्या में फंसे वाहनों की आवाजाही अब शुरू हो चुकी है.

बता दे कि भूस्खलन के कारण यहां पर सेब से लदे कई ट्रक फंसे थे, वही भारी संख्या में पर्यटक भी इस मार्ग फंसे हुए थे. कुल मिलाकर 31 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद हाईवे को बहाल कर दिया गया है.