शहरी विकास मंत्री करेंगे शहर के सभी वार्डों का दौरा, इंजनघर व टूटूकंडी के बाद किया कैथू वार्ड का दौरा, सुनी समस्याएं

शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज कैथू वार्ड का दौरा करते हुए
शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज कैथू वार्ड का दौरा करते हुए
आदर्श हिमाचल ब्यूरो 
शिमला। शहरी विकास आवास, नगर एवं ग्राम नियोजन, विधि, संसदीय कार्य तथा सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज कैथू वार्ड का दौरा कर वहां चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि लोअर कैथू में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत बनने वाली पार्किंग को और अधिक विकसित करने के लिए विचार किया जा रहा है। इसके द्वितीय तल में पार्किंग स्थल निर्माण तथा अन्य निर्माण कार्यों को लेकर चर्चा की। इसके अतिरिक्त लोअर कैंथू में एम्बुलेंस रोड के संबंध में भी लोगों से विचार-विमर्श किया।
उन्होंने कहा कि एम्बुलेंस रोड को चौड़ा करने व पार्किंग परिसर के निर्माण के संबंध में जो बिंदु चर्चा के उपरांत निकल कर आए हैं उन्हें निर्माण के दौरान क्रियान्वित किया जाएगा तथा पार्किंग को भव्यता प्रदान कर लोगों को सुविधा दी जाएगी।  कहा कि अप्पर कैथू में ताराहाॅल के पास निर्मित सबवे के सदुपयोग के लिए साथ लगते रास्ते को दुरुस्त किया जाएगा औऱ स्थानीय लोगों न जो राय दी है, उसके अनुरूप कार्य किया जाएगा। भारद्वाज ने कहा कि वह शहर के सभी वार्डों का दौरा करेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों टूटीकंडी और इंजनघर का दौरा कर किया और लोगों से मिले।  मंत्री के साथ स्थानीय पार्षद सुनील धर, शिमला मंडल के अध्यक्ष राजेश शारदा भी मौजूद रहे।
Ads