ग्राम पंचायत रेवग और बसंतपुर पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। बसंतपुर विकास खंड की दो पंचायतों बसंतपुर और रेवग में मंगलवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची। रेवग में कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान परसराम ने की।  इसमें 125 लोगों ने भाग लिया व स्वास्थ्य मेले का भी आयोजन किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग से मधु वर्मा सीएचओ, आशा वर्कर रामप्यारी, मधु के द्वारा आभा कार्ड भी बनाए गए। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा भारत सरकार की जितनी भी योजना चल रही है उन्हे नाटक व संगीत के माध्यम से प्रस्तुत कर बहुत ही सराहनीय कार्यक्रम किया गया। इसका श्रेय वीओ की प्रधान कांता व डिम्पल एवं सभी सहेलियों को जाता है।
मंच संचालन भावना ने किया। इनके अलावा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अंजना, निर्मला, हेमलता, धनावती, कृषि सखी कमलेश, पशु सखी सावित्री ठाकुर एवं इस कार्यक्रम में रवि मेहता, यशपाल ठाकुर, कमलेश शर्मा, सुनीता शर्मा पूर्व प्रधान थाची रोशनलाल वर्मा प्रधान ग्राम पंचायत मंढोडघाट, बीआर वर्मा मंडल संयोजक, एनएस वर्मा प्रवक्ता, खेमराज पूर्व प्रधान ग्राम पंचायत रेवग, संजय भारद्वाज प्रधान ग्राम पंचायत घरयाणा, रामप्यारी पूर्व प्रधान ग्राम पंचायत घेनी, बीडीसी दीप्ती धरोगडा बीडीसी सुनिता शर्मा चेबडी, बिडिसी लोकचंद रेवग, तोताराम वर्मा, नारायण सिंह, बालकराम, पूनम कंवर, ग्राम केन्द्र प्रमुख पूर्ण चंद्र वर्मा और अन्य पदाधिकारी और पंचायत सचिव श्री भरतभूषण, टेक्निकल जगदीश शर्मा सहित सभी पंचायत सदस्यों उपप्रधान पवन महिला मंडल की महिलाओं ने भाग लिया।
एलईडी के माध्यम से जो जानकारी दी गई। भारत सरकार के द्वारा 9/5 वर्ष में कार्य किया गया है उन सभी विभिन्न योजनाओं की जानकारी दिखाई गई। आए हुए इस कार्यक्रम में लोगों का स्वागत कमेटी के द्वारा किया गया । ग्राम पंचायत रेवग के प्रधान परसराम के द्वारा आए हुए सभी अधिकारियों व लोगों का स्वागत और सफल आयोजन के लिए धन्यवाद किया गया।
Ads