केंद्र सरकार कर रही संवैधानिक संस्थाओं को कुचलने का काम, विपक्षी गठबंधन INDIA एकजुट होकर लड़ रहा चुनाव, बनाएंगे सरकार
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला । केंद्र सरकार के द्वारा एलपीजी सिलेंडर के दाम 200 रुपए घटाने को हिमाचल प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने चुनावी जुमला बताया है। विक्रमादित्य सिंह ने इसे लोक सभा चुनावों को देखते हुए लिया गया फैसला बताते हुए अभी ऐसे कई और जुमले आने की बात कही है।
संविधानिक संस्थाओं को कुचलने का प्रयास इस सरकार के द्वारा किया जा रहा है जिसके खिलाफ विपक्षी गठबंधन INDIA चुनाव लड़ रहा है। इसके सकारात्मक परिणाम आने वाले हैं।
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सड़को की बहाली के लिए लगातर प्रयास हो रहे हैं। उन्होने कहा कि 250 के करीब सड़के अभी भी बंद हैं। उन्होंने कहा कि फील्ड में जाकर जायजा लिया है। 15 सितंबर तक डंगे और रिटेनिंग वाल के टेंडर करने के निर्देश दिए गए हैं। वह हर सोमवार को कामों की इंजीनियर से ऑनलाइन प्रोग्रेस रिपोर्ट लेंगे।