Viral Audio: खालिस्तान समर्थकों ने CM जयराम को धमकी दे कहा, नहीं फहराने देंगे 15 अगस्त को तिरंगा

0
7

शिमला: प्रदेश में 2 अगस्त से विधानसभा सत्र शुरू होने वाला है, साथ ही 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की भी तैयारी जोरों पर है. इसी बीच एक रिकार्डिड आडियो वायरल हो रहा है, जिसमें खालिस्तान समर्थक सीएम जयराम को 15 अगस्त पर तिरंगा ना फहराने देने की धमकी दे रहे हैं, साथ यह भी कह रहे हैं कि हिमाचल प्रदेश पंजाब का हिस्सा है, किसानों और खालिस्तानी समर्थकों से यह अपील की जा रही है की सीएम जयराम को तिरंगा फहराने से रोकने के लिए वह ट्रैक्टर रैली निकाले. साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि हम पूरे खालिस्तानी समर्थकों को एकत्र करके हिमाचल प्रदेश को वापिस पंजाब में सम्मिलित करेंगे.

यह वायरल ऑडियो जिसे कथित तौर पर कहा जा रहा है कि खालिस्तान की मांग करने वाले समर्थकों ने रिकॉर्डेड ऑडियो कॉल के जरिए हिमाचल के पत्रकारों को कॉल कर यह चेतावनी जारी की है. फिलहाल यह कॉल हिमाचल के पत्रकारों को आ रहा है. कॉल सिर्फ एक नंबर से नहीं बल्कि कई अलग-अलग नंबरों से किया जा रहा है, जिसकी सूचना पत्रकारों ने हिमाचल पुलिस को दी है.

हिमाचल प्रदेश पुलिस ने टवीटर के माध्यम से कहा है कि हिमाचल प्रदेश के कुछ पत्रकारों को पूर्व-रिकॉर्डेड मैसेज के द्वारा विदेशों से खालिस्तान समर्थकों ने संदेश भेजा है। हिमाचल पुलिस ने कहा है कि वे अपने प्रदेश की रक्षा करने में पूरी तरह समर्थ है। साथ ही हिमाचल प्रदेश में शांति और सुरक्षा को भंग करने वाली देश विरोधी ताकतों को केंद्रीय सुरक्षा और जांच एजेंसियों के सहयोग से पूरी तरह विफल करने में सक्षम है।