आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला, सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) की टीम ने बी.एल. पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शामती सोलन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप निदेशक, उच्च शिक्षा डॉ. जगदीश नेगी ने की। डॉ. जगदीश नेगी ने सभी से शत-प्रतिशत मतदान करने का आह्वान किया और कहा कि मतदान दिवस को एक पर्व के रूप में मनाना चाहिए और सभी को इस पर्व में भागीदार बनाने के लिए निर्वाचन विभाग पूर्ण रूप से प्रयासरत है।
उन्होंने छात्रों से अपने घर के मतदाताओं से शत-प्रतिशत मतदान करवाकर इसमें भागीदार बनने का आग्रह भी किया।
उन्होंने विद्यार्थियों से प्रथम जून, 2024 को मतदान करने के लिए घर के प्रत्येक मतदाता सदस्य को मतदान केंद्र तक ले जाने बारे वादा लिया। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा मतदान जागरूकता पर आधारित भाषण, कविता और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से उपस्थित जनों को मतदान का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य कर्ण प्रीत कौर, संस्थान के निदेशक, अध्यापक-अभिभावक संघ के पदाधिकारी एवं सदस्य, स्टाफ सदस्य व लगभग 150 विद्यार्थी उपस्थित थे।