मौसमः प्रदेश में 27 और 28 दिसंबर को बारिश और बर्फबारी की संभावना, इन जिलों में कोहरा पड़ने का येलो अलर्ट जारी

0
3
आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से मौसम करवट लेने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में 25 दिसंबर तक मौसम साफ रहेगा जबकि 26, 27 और 28 दिसंबर को पूरे हिमाचल में बारिश और बर्फबारी के आसार है।
हिमाचल के जिला ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में बुधवार और वीरवार को कोहरा पड़ने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मंगलवार को राजधानी शिमला समेत प्रदेशभर में मौसम साफ रहा जिससे लोगों को ठंड से थोड़ी निजात मिली है। लोगांे को नए साल में बर्फ गिरने की उम्मीद है। क्योंकि अब तक शिमला में बर्फ नहीं पड़ी हैं। यहां तक कि इस बार 25 दिंसबर को भी मौसम साफ रहने वाला है।