Weather Update: प्रदेश में तीन दिन तक जारी रहेगी बारिश, दस जिलों में अलर्ट जारी

शिमला : हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने आगामी चार दिनों तक भारी बारिश और आंधी को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है. मंगलवार सुबह से ही मौसम खराब चल रहा है व दस बजे के करीब प्रदेश के कई हिस्‍सों में बारिश का दौर शुरू भी जारी है. मौसम विशेषज्ञों ने बिलासपुर, ऊना, मंडी जिला के सुंदरनगर व मंडी शहर, सिरमौर जिला के पांवटा साहिब व नाहन, हमीरपुर व सोलन जिला के बद्दी व कसौली में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा शिमला, कांगड़ा व कुल्‍लू में भी बारिश की संभावना है.

Ads

मंगलवार को ऊना, बिलासपुर, कांगड़ा, सोलन व सिरमौर में भारी बारिश व आंधी का यलो अलर्ट, जबकि किन्नौर व लाहुल स्पीति को छोड़ बाकी दस जिलों में तीन दिनों तक भारी बारिश और आंधी का यलो अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही इन स्थानों पर भूस्खलन की आशंका भी जताई जारी है.

प्रदेश में सोमवार को मंडी जिला सहित कई अन्य स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई. मंडी में 22 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई. प्रदेश में भूस्खलन व बारिश के कारण दो सड़कें यातायात के लिए बंद हैं, इनमें एक किन्नौर में और दूसरी मंडी में सड़क बंद हैं. इन्हें खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं. मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए ताजा पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले दिनों में ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में वर्षा होगी.

मौसम विभाग के अलर्ट के बाद प्रशासन ने लोगों को सतर्क किया है व अगर बहुत जरूरी न हो तो यात्रा टालने की राय दी है. मौसम विभाग ने दो दिन के लिए अलर्ट जारी किया है और इन दिनों में यात्रा न करने की भी सलाह दी है, ताकि कोई नुकसान न हो.