आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। हिमाचल प्रदेश में तीन दिन भारी बारिश व अंधड़ चलने का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश के मैदानी, मध्य व उच्च पर्वतीय कई भागों में 24 जून को भारी बारिश व अंधड़ चलने का येलो अलर्ट है। वहीं, 25 व 26 जून के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़े:- जानें विधानसभा की विशिष्ट अतिथि गैलरी में क्यों लगे ठहाके…
वहीं, गुरुवार सुबह 10:30 के बाद राजधानी शिमला में झमाझम बारिश हुई। शहर ने धुंध की सफेद चादर ओढ़ ली है। पूरे प्रदेश में 27 जून तक मौसम खराब रहने की संभावना है। मैदानी भागों में उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। ऊना में बुधवार को अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। वही शिमला का न्यूनतम तापमान 18.9 दर्ज किया गया है ।