आदर्श हिमाचल ब्यूरो
Ads
शिमला। हिमाचल प्रदेश आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता एसएस जोगटा ने प्रदेश सरकार के मुख्य मंत्री जय राम ठाकुर से पूछा और सवाल किया है कि क्रोना वैकसीन की खेफ जल्दी ही हिमाचल में पहुंच सकती है। जिसके लिए हिमाचल प्रदेश सरकार ने अभी तक उक्त वैक्सीन के रखरखाव एवं इसके उचित भंडारण के क्या पुख्ता इंतजाम किए गए हैं इन तमाम बातों का प्रोटोकॉल के हिसाब से सारा विवरण सार्वजनिक करें?
प्रदेश में वैक्सीन के पहुंचते ही उक्त करोना वैक्सीन के भंडारण के लिए बहुत बड़े-बड़े डी फ्रीजर टाइप की मशीनों और इनको रखने का उचित स्थान इत्यादि का इंतजाम करना अनिवार्य है। ताकि कोरोना वैक्सीन को जीरो डिग्री अर्थात जो भी वैक्सीन को रखने वास्ते जिस अपेक्षित तापमान में इसे रखा जाना है उसके पुख्ता इंतजामात बारे जनता को भी मालूम होना चाहिए। उसके लिए सरकार ने अभी तक क्या इंतजाम किए है?इससे भी पूर्व कोरोना वैक्सीन को केसे और इसे कोन लोग संभालेंगे यानहीं कि जो लोग इसे हैंडल करेंगे,इस बाबत पूरी जानकारी मुहैया करवाई जानि चाहिए।
इतना ही नहीं उपरोक्त वैक्सीन को हैंडल करने के लिए संबंधित स्टाफ को भी उचित प्रशिक्षण दिया जाना अनिवार्य माना जा रहा है। लगता है सरकार कि तरफ से उसका भी अभी तक खाका त्यार नहीं किया गया है।पार्टी का मानना है कि उक्त तमाम तरह के इंतजामात हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा अभी तक अमल में नहीं लाए गए और न ही किसी भी तरह से इसका उल्लेख किया गया है। तथा न ही सरकारी स्तर पर इस तरह के प्रयास करने का प्रदेश के लोगों को कुछ ज्ञान है।
ये इस लिए भी जरूरी है ताकि प्रदेश की जनता को करोना से बचाने के लिए सरकारी प्रयास तर्कसंगत साबित ही सके।
आज के संदर्भ में करोना वैक्सीन के तमाम प्रबंधन वास्ते सरकार के अधीन ही उक्त वैक्सीन का सारा संचालन होना चाहिए।यदि इसकी बिक्री खुले बाज़ार में होने लगेगी तो शायद कई मायनों में ये जनता के लिए नागवार साबित होगा।
दूसरी ओर हिमाचल प्रदेश आम आदमी पार्टी ने प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से आग्रह किया है की कोरोना वैक्सीन की जैसे ही प्रदेश में उपलब्धता सुनिश्चित होती है। तो उस एवज में क्या प्रदेश की जनता को उक्त कोरोना वैक्सीन सरकार की तरफ से दिल्ली तथा दूसरी सरकारो की तर्ज पर मुफ्त में लगाने का प्रावधान है या नहीं? तथा उक्त वैक्सीन को सर्वप्रथम किसे लगवाया जाएगा। जैसे कि हॉस्पिटल का स्टाफ, कोरोना वॉरियर, वरिष्ठ नागरिक महिला एवं बच्चे तथा आम जनता, यहां तक की उक्त वैक्सीन किसे लगनी है और किसे नहीं लगनी है। इस बात को भी माननीय मुख्यमंत्री जनता को बताने की कृपा करें।
शिमला से प्रैस को जारी एक बयान में हिमाचल प्रदेश आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता एसएस जोगटा ने कहा है कि जिस प्रकार से प्रदेश की जनता के हित में कोरोना वैक्सीन के रखरखाव से लेकर इसका जनता के ऊपर प्रयोग करने तक का खुलासा सरकार द्वारा अभिलंब किया जाना चाहिए। क्योंकि भारत के तकरीबन काफी प्रदेशों ने इस बारे अपना अपना रुख काफी पहले स्पष्ट कर दिया है। ये इसलिए भी जरूरी होगा कि संबंधित राज्यों की जनता को अपने आप को उस हिसाब से तैयार भी रहना होगा। क्योंकि वर्तमान समय मैं जनता कई तरह की परेशानियों को झेलते हुए दिन काट रही है। इसके बारे में सिर्फ वही जानते हैं जो इसे झेल रहे हैं।