आगामी चुनावों में महिला समूह देंगी सरकार को जवाब

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

विकासनगर। केंद्र और प्रदेश सरकार की विभिन्न सरकारी तथा गैर सरकारी योजनाओं में सहभागिता न मिलने से वंचित महिला समूहों का धरना प्रदर्शन तहसील परिसर में बारहवें दिन भी जारी रहा।

चौथे दिन क्रमिक अनशन पर बैठीं चार महिलाओं ने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया है। शुक्रवार को धरना प्रदर्शन के साथ चौथे दिन क्रमिक अनशन पर मीना श्रीवास्तव, ममता राणा, अनीता खंडूडी और आशा शर्मा बैठीं। महिला समूहों ने कहा कि प्रदेश सरकार में काबीना मंत्री ने पहले महिला समूहों को बुलाकर टेकहोम राशन वितरण सहित अन्य योजनाओं के लिए आवेदन फार्म भराये।

उसके बाद परिणाम जारी करने के बजाय परिणाम निरस्त कर दिए। क्षेत्रीय विधायक विकासनगर मुन्ना सिंह चौहान ने उन्हें आश्वासन दिया था। लेकिन पांच दिन बाद भी विधायक की ओर से कोई कार्रवाई करने का संदेश उन्हें नहीं मिला। कहा कि प्रदेश की सरकार लगातार उनके आंदोलन की उपेक्षा कर रही है। लेकिन यह उपेक्षा सरकार को आने वाले विधानसभा चुनावों में भारी पड़ेगी। महिला समूहों ने कहा कि महिला समूह विकासनगर से लेकर सहसपुर और पूरे देहरादून में गांव गांव में लोगों की सेवा करती हैं। ऐसे में आने वाले दिनों मे महिला समूह भी सरकार को उसकी उपेक्षापूर्ण नीति का जवाब देंगी।

धरना प्रदर्शन करने वाली महिलाओं में कल्पना बिष्ट, शायरा आजाद, दीपा रावत, तारा तोमर, अनीता रावत, ममता राणा, नीना श्रीवास्तव, आशा शर्मा, पोला, प्रभा, नीरू, लता, सरोज, पुष्पा, शकुंतला, नजमा, मंजू कश्यप, सरिता, अनीता आदि शामिल रहे।