नगर निगम चुनाव वार्ड नंबर 3 से जीती- कांता सुयाल 

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

शिमला । नगर निगम चुनाव वार्ड नंबर 3 की विजेता उम्मीदवार कांता सुयाल  को विजय होने पर इस वार्ड के प्रभारी जिन्हें इस वार्ड की जिम्मेवारी सौंपी गई थी  (नीटू भाई दे बधाई व शुभकामनाएं दी है और इस जीत के लिए सबसे पहले मुख्यमंत्री  सुखविंदर सिंह सुक्खू  और उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री  और कांग्रेस पार्टी की प्रदेश अध्यक्षा  प्रतिभा सिंह  और शिमला शहरी के विधायक  हरीश जनारथा का इस पर दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त किया है।

जीत के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ -कांता सुयाल

प्रभारी संजीव शर्मा जी ने समस्त कैथू वार्ड की प्रबुद्ध जनता का जिन्होंने चुनाव प्रचार में मिलकर सहयोग दिया उन सभी का भी दिल से आभार व्यक्त किया है और बधाई दी है।।